रिपोर्ट । ललित जोशी
मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के चलते सरोवर नगरी व उसके आसपास देर रात्रि से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।वह आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है। पर्यटकों ने बारिश में भी पर्यटन स्थलों का लुफ्त उठाया व नोकाविहार का आनंद लिया । कई जगह पहाड़ों के खिसकने के समाचार मिल रहे अलबत्ता कोई नुकसान नही हुआ है।यहाँ मूसलाधार बारिश के चलते जहां झील के पानी मे इजाफा हुआ है वही जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। जगह जगह पहाड़ से पत्थरों का लुढ़कने से आवाजाही करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले आदि बन्द हो जाने से सड़कों में पानी आ गया ।कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। यहाँ मोटर मार्ग भी कई जगह धस गये है।यहाँ बता दें बारिश का सिलसिला जारी रहा है। इससे जहां प्रकृति को जीवनदायी जल मिल रहा है, वहीं कमजोर प्रकृति के एवं खड़े पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं भी लगातार होती जा रही है। जिला-मंडल मुख्यालय को जोड़ने वाले हल्द्वानी, कालाढुंगी व भवाली रोडों पर जगह-जगह कहीं हल्का तो कहीं बड़ा भूस्खलन होता जा रहा है, और पत्थर गिरने की संभावना बनी हुई है।