रिपोर्ट ललित जोशी
सरोवर नगरी पहुँची पिछड़ा आयोग की अध्यक्ष डॉ कल्पना सैनी ने नैनीताल में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि गरीब तकबे की सहायता करना व उनके अधिकार दिलाना आयोग का कर्तव्य है इसलिए अधिकारी संवेदनशील हो कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग में बैकलॉग रिक्तियां शीघ्र शासन को भेजना सुनिश्चित करें। तांकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। यह निर्देश अध्यक्ष अन्य पिछड़ा आयोग डॉ. कल्पना सैनी ने नैनीताल क्लब में अधिकरियों को समीक्षा दौरान दिये। डॉ. सैनी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक किया जाए, ताकि वे चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें ।
उन्होने मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी को योजना का धरातलीय क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे प्रार्थियो के सभी प्रमाण-पत्रों को समयावधि पर निर्गत करें तथा ओबीसी प्रमाण-पत्रों में समय वैधता का भी अंकन अवश्य किया जाये। उन्होने कहा राजस्व विभाग एंव निकाय कब्जा भूमि वादों का त्वरित निस्तारण करें तांकि गरीब तबके के वादियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पडे़। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा समय-समय पर मांगी गई सूचनाओं को भी अधिकारी प्राथमिकता दे तांकि वादों के निस्तारण में अनावश्यक देरी न हो। आयोग अध्यक्षता डॉ. सैनी ने कोरोना काल में अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सभी को बधाई दी साथ ही कोविड वैक्सीनेशन को गति देने के भी निर्देश दिये।