समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल एवं स्थानीय लोगों द्वारा मैकेनन पंप हाउस से नाग मंदिर तक ढाई किलो मीटर कच्ची सड़क का निर्माण किया गया स्थानीय लोग लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी और लोगों को जंगल के रास्ते नाग मंदिर तक जाना पड़ता था,समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि स्थानीय लोग इस मार्ग से आवागमन करते हैं लेकिन मार्ग की दुर्दशा होने के कारण हर समय यहां खतरा बना रहता है इसे देखते हुए पंडित मनीष गौनियाल ने निजी प्रयास से लगभग ढाई किलोमीटर लंबी कच्चे मार्ग का निर्माण करवाया और अब इस मार्ग से लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है इस पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर अमन कंडारी, अमित पवार, सौरभ कंडारी, सुमित कंडारी, चमन पवार, नरेंद्र पवार आदि मौजूद रहे।