देहरादून के लाल तप्पड़ में हुए किडनी कांड के वांटेड आरोपी अक्षय राउत को दून पुलिस ने असम से अरेस्ट किया है। आरोपी पर 20 हज़ार का इनाम था और लंबे वक्त से असम में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था जिसकी ढूंढ़खोज लगातार राजधानी पुलिस कर रही थी। बात दे कि 2017 में सेंचुरी गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में लोगो को पैसों का लालच देकर किडनी निकालने का गोरखधंधा चल रहा था।
आरोपी विदेशो से पीड़ितों को भारत लाते थे और गरीब बेसहारा लोगो को मामूली लालच देकर उनकी किडनी निकालकर बेचा जाता था। देहरादून पुलिस ने डोईवाला में 2017 में मुकदमा दर्ज कर किडनी कांड में शामिल मुख़्य आरोपी अमित राउत सहित 17 आरोपियो को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। जिसमे मुख़्य आरोपी का बेटा अक्षय राउत फ़रार था।
देहरादून के एसएसपी ने बताया कि आरोपी बीते 4 सालों से बेंगलुरू, पुणे राज्यो में नाम बदलकर रह रहा था और इन्ही राज्यो में अस्पतालों में कार्य कर रहा था एसएसपी जनमेजय का कहना है कि जिन -जिन अस्पतालों में आरोपी ने बीते 4 सालों में प्रक्टिस की है वहा भी पूछताछ की जाएगी। बता दे कि इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी अभी जेल में है।