घटना रविवार शाम वसंत विहार थाना क्षेत्र के प्रियदर्शिनी एंक्लेव की है। यहां कार की पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हुआ। वसंत विहार नरेश राठौर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले विशाल शर्मा और गन्ना विभाग में सुपरवाइजर नरेंद्र चौहान (मूल निवासी बिजनौर) आसपास में रहते हैं। शाम करीब छह बजे रविवार को नरेंद्र चौहान अपनी कार से निकाल रहे थे। कार मोड़ने में दिक्कत हुई क्योंकि बाहर विशाल शर्मा की कार खड़ी हुई थी। नरेंद्र शर्मा ने कार हटाने को कहा तो विशाल कुछ देर बाद घर से निकले। इतने में नरेंद्र चौहान आग बबूला हो गए। जैसे ही विशाल वहां आए तो आरोप है कि चौहान गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद दोनों में बहस हो गई। बात मारपीट तक पहुंची। इस बीच नरेंद्र चौहान घर में गए और वहां से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर आ गए। उन्होंने बाहर आकर फायर किया। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी। एसओ वसंत विहार नरेश सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा है। आरोपी ने बंदूक का लाइसेंस बिजनौर जिले से लेने की बात कही। इसकी पुष्टि लाइसेंस मंगाकर कराई जा रही है।