केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में काम करने वाले 235 लोगों को टेस्ट करने के लिए कहा गया था । 235 में से 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल आया है। इससे पहले शुक्रवार को मुंबई पुलिस के कम से कम 93 जवान एक ही दिन में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इन मामलों के चलते मुंबई पुलिस विभाग में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,657 हो गई है, जिसमें जान गंवाने वाले 123 जवान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल 409 संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।