उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के तहत भाजपा एक फरवरी से राज्य में महाचुनाव अभियान शुरू करेगी। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि एक फरवरी से पार्टी 70 विधानसभा सीटों पर मेगा चुनावी अभियान शुरू करेगी। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता विधानसभाओं में प्रचार करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल चुनावी रैली की भी तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता विभिन्न विधानसभाओं में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.