आपको बता दे यह मामला मोहबेवाला जो कि राजधानी आगमन से शुरू ओर चंद्रमणि तक सड़क की एक भी लाइट नही जलती,आये दिन यह पर दुर्घटनाएँ घटती रहती है, वही आज एसा ही मामला सामने आया गोयल स्टोर के ठीक सामने डिवाइडर पर एक ट्रक चड़ गया वही जब हमारी स्थानिया लोगो से बात हुई तो उन्होंने बताया कि लगभग 3 ,4 साल से यह लाइट नही जली,ओर जिससे स्थानिय लोगो को काफी परेशानी होती है वही उन्हीने कहा कि ट्रक बडा है इसलिए दिख रहा है यह तो आये दिन दुर्घटना होती रहती है,सरकार इस पर कोई संज्ञान नही ले रहा है ,वही जनता ने कहा की सरकार के किये बड़ी ही शर्म की बात है कि राजधानी देहरादून में आगमन पर ही अँधेरा छाया हुआ है।