खबर उत्तराखंड की राजधानी से है आपको बता दे कि आज अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर धर्मवीर सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता,भारतीय मानवाधिकार परिवार ने कार्यालय देहरादून में भारतीय मानवाधिकार परिवार के पदाधिकारियों को जन सेवा हेतु कर्मठता एवं ईमानदारी से समाज में मौजूद भेदभाव,भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न,बाल शोषण एवं नशाखोरी, खत्म करने एवं जनता को न्याय दिलाने के लिए शपथ दिलाई जिसमें बबली चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, वीर नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड, विशाल महाजन प्रदेश महासचिव उत्तराखंड, विनोद कुमार प्रदेश सचिव उत्तराखंड एवं कुशल आनंद सेमवाल महानगर अध्यक्ष देहरादून उपस्थित रहे एवं सभी पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
WOW just what I was looking for. Came here by searching for instagram
followers bekommen