लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्रियां बंद होने से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं,बेरोजगारी की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है,अपनी खराब आर्थिक स्थिति को दूर करने के लिए लोग अब चोरी का रास्ता चुन रहे हैं,दअरसल देहरादून की सेलाकुई थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है,दअरसल पुलिस ने दो आरोपियों को एटीएम से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है,डीआईजी देहरादून अरूण मोहन जोशी ने बताया कि एक्सिस बैंक की हेड ब्रांच से पुलिस को सूचना दी गई की इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया जा रहा है,आरोपियों ने स्प्रै का प्रयोग कर कैमरे को खराब भी किया गया,सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों आरोपी एटीम को काटने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया,पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह सेलाकुई स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे लेकिन लॉकडाउन के दौरान फैकट्री बंद होने से दोनों बेरोजगार हो गये जिससे आर्थिक स्थित खराब होने के चलते दोनों ने एटीएम लूट की घटना की योजना बनाई थी फिल्हाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।