लापता बच्ची अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने विवाद के बाद अंकिता को चीला शक्ति नहर में धकेलने की बात कबूल की है. वहीं, नहर में पानी बढ़ने से SDRF को बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इससे पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रिजॉर्ट से लड़की के लापता होने की बात कहकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शुक्रवार को SSP कोटद्वार शेखर सुयाल ने अंकिता हत्याकांड का खुलासा किया. SSP ने बताया कि 18 सितंबर को पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।