अंकिता हत्याकांड मामले में बीजेपी सरकार ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।साथ ही अंकित आर्य एवं उनके पिता विनोद आर्य को भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 2003 की धारा 5 की उप-धारा 3 (च) के तहत उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित उपाध्यक्ष अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इसका आदेश प्रमुख सचिव el fanai द्वारा जारी किया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड SDRF ने शनिवार सुबह ऋषिकेश में चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद किया है. माना जा रहा है कि अब पोस्टमार्टम और शव की गुमशुदगी की रिपोर्ट से कई राज खुल सकते हैं. SDRF प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि अंकिता भंडारी का शव चिल्ला नहर से बरामद किया गया है। परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर ली है।