आपको बता दें कई समय से ई रिक्शा चालक की समस्या का निदान नहीं मिल पा रहा है। आपको बता दें कि चंद्रबनी के ई रिक्शा चालक बेझिझक होंकर ई रिक्शा नही चला सकते,वही सभी ई रिक्शा चालक मैजिक वालो से और आर्मी वालो के अत्याचारों से काफी परेशान हो चुके हैं, इस संबंध में आज डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। ई रिक्शा चालकों का आरोप है कि उनको ई रिक्शा चलाने में काफी असुविधा हो रही है, उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ कई बार मैजिक चालकों द्वारा मारपीट भी की गई है। जिसके बाद ई रिक्शा चालक चंद्रबनी चौक से 100 मीटर आगे आर्मी बूचड़खाना के पास ई रिक्शा चालक संचालन करते हैं मगर कुछ दिनों से आर्मी के लोगो द्वारा भी उन्हें मुख्य मार्ग पर रुकने नहीं दिया जा रहा है, तथा ई रिक्शा चलाने से रोका जा रहा है तथा वहीं उन्होंने डीएम महोदय को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। वही उन्होंने मांग की है की मुख्य मार्ग को छोड़कर चंद्रमणि चौक से 50 मीटर अंदर की ओर ई रिक्शा स्टैंड, ई रिक्शा खड़े करने हेतु की अनुमति चाहते हैं, इससे ई रिक्शा चालकों की आजीविका चल सके और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। ऐसी प्रार्थना पत्र लेकर आज चंद्रबनी क्षेत्र के सभी ई रिक्शा चालक डीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या से डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया।