आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य में इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड के गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है, वही आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि थाना ज्वालापुर से वर्ष 2018 में एप्पल मोबाइल शोरूम में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर अपराधी राजू दास उर्फ राजू पुत्र मुसाफिर निवासी ग्राम घोड़ासहन थाना घोड़ासहन जिला चंपारण बिहार जोग 100000 का इनामी है।
पिछले 4 सालों से थाना ज्वालापुर की पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 84/ 2002 धारा 457/380/ 411 फरार चल रहा था एवं हरिद्वार पुलिस द्वारा इस अपराधिक की पिछले 4 वर्षों से तलाश की जा रही थी लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई 4 साल से इसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किए जा चुके हैं ,आपको बता दे की मुखबारी द्वारा राजू दास संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि यह अपने गिरोह के साथ महाराष्ट्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है इसी सूचना पर एसटीएफ द्वारा अपनी एक टीम गठित कर तुरंत दिनांक 21/12/2022 को शिरडी महाराष्ट्र भेजा गया, वहां पर अभियुक्त राजू के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ के बाद राजू ने कबूला कि उसके साथ 6 सदस्य हैं जो कि अलग-अलग ठिकानों पर रुके हैं और महाराष्ट्र में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं तो अन्य 6 सदस्यों की तलाश कर पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया वही राजू दास को एसटीएस टीम द्वारा आज हरिद्वार कोर्ट में पेश किया जाएगा आपको बता दें की पुलिस टीम से निरीक्षक अबुल कलाम,उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा ,उप निरीक्षक दिलबर नेगी, मु0आरक्षी बृजेन्द्र सिंह चैहान,मु0आ0 संजय मंधार,कॉन्स्टबल महेंद्र सिंह नेगी के अधिक प्रियासो से एक लाख का शातिर गिरफ्तार किया गया।