उत्तराखंड परिवहन की रीढ़ रोडवेज कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नही मिला है अब त्योहारी सीजन में जहां लोग खुशियां मना रही है तो रोडवेज कर्मचारी सड़को पर प्रदर्शन कर रहे हैं….और विभाग से उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे है ,,, कर्मचारियों ने जल्द अपनी मांगों के न माने जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है जिसके लिये परिवहन विभाग और प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारी संगठन पिछले 4 महीने का वेतन ना मिलने के कारण अब प्रदर्शन करने को मजबूर है। यही वजह है कि आज देहरादून में रोडवेज कर्मचारी संगठन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पिछले चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से अब कर्मचारी कर्ज लेकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर हैं इतना ही नहीं उनका कहना है कि अगर जल्द ही सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वह है उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और परिवहन निगम की होगी,,मांगें न माने जाने पर रोडवेज कर्मचारी आगामी 28 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।