STF को गोपनीय सूचना मिली कि लोक सेवा आयोग द्वारा 8 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल/पटवारी परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर कुछ अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया गया था।
उपरोक्त जानकारी की पुष्टि के लिए पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा विस्तृत जांच की गयी एवं जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद दिनांक 12 जनवरी 2023 को कनखल थाना, हरिद्वार जिला,मु0अ0स0 12/23 धारा 409,420,467,468,471,120 बी भा0द0वि0 व 3/4 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 पंजीकृृत कराया गया।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 08.01.2023 को आयोजित लेखपाल परीक्षा का प्रश्नपत्र तैयार करने में आयोग के टॉप सीक्रेट ब्यूरो के अनुभाग 3 द्वारा कार्य किया गया था। उक्त अनुभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने प्रश्न पत्र लीक कर दिया था और अपनी पत्नी रितु के साथ राजपाल और संजीव को लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया। इसके बजाय, संजीव चतुर्वेदी और रितु, संजीव और राजपाल को रामकुमार और अन्य के माध्यम से नकद देकर उक्त प्रश्नपत्रों को उम्मीदवारों के बीच वितरित किया और उन्हें माया अरुण रिज़ॉर्ट और गांव सेठपुर, लक्सर, हरिद्वार और यूपी के पास के अन्य स्थानों पर पढ़ाया। अब तक की जांच में लगभग 35 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र मिले हैं, अन्य आरोपियों और उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित राशि के संबंध में जांच जारी है।
आरोपी संजीव चतुर्वेदी की कस्टडी से प्रश्नपत्रों व प्रश्नपत्रों की कॉपी लीक कर अवैध रूप से कमाए 22,50,000 रुपये ।