उत्तरकाशी के सालरा गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट का मामला सामने आया है,बता दें कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मामले का संज्ञान लिया इस मामले में आयोग ने जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने डीएम और एसपी उत्तरकाशी से 3 दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के अंतर्गत बनौली निवासी आयुष को गांव के ही स्वर्ण जाति के लोगो मंदिर में प्रवेश करने को लेकर मंदिर बंधक बनाकर अंगारे और जलती लकड़ी से पिटाई की,यह मामला नौ जनवरी की शाम करीब 7 बजे का है जब आयुष कोवल मंदिर में दर्शन के लिए गया था,जहां गांव के 5 श्रवणों ने जलती लकड़ी से उसे रात भर पीटा,, परिजनों के विरोध के बाद स्थनीय पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया,,जिसके बाद आयुष को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे चिकित्सको ने हालात गम्भीर के चलते देहरादून रेफर कर दिया है,जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है, वही आयुष के भाई दिनेश का कहना है कि अभी भी उन्हें गांव वालों और असामाजिक तत्वों से जानमाल का खतरा है।