राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खोदी गई सड़कें अब व्यापारियों और आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। कई ऐसी सड़कों है जिन्हे केवल मिट्टी और पत्थर डालकर ढका गया है। जिससे दिनभर धूल उड़ती रहती है। जिसको देखते हुए व्यापारियों ने त्यौहार से पहले सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है। स्मार्ट सिटी CEO डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अभी ज्यादा सड़कों पर सिविल लाइन बिछाने और मल्टी यूटिलिटी बनाने का काम चल रहा है। जिसके बाद सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा फिलहाल अस्थाई व्यवस्था के तौर पर सड़कों की मरम्मत की गई है। साथ ही उन्होंने hu कहा कि जल्द ही सड़के बनाई जाएगी और एक बार फिर से राजधानी की सड़के खूबसूरत देखने को मिलेगा।