दिनांक 14/11/23 को वादिनी तनु पुत्री स्व0 जगपाल निवासी मिस्सरवाला कला रामबाग लेन न III थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला में प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 10/11/2023 को ऋषिकेश रोड पर समय करीब 07:30 बजे बाजार मे खरीदारी करते समय एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भीड-भाड का फायदा उठाकर उनकी स्वेटर की साईड की जेब से उनका रियल मी 5 जी 9T मोबाईल चोरी कर लिया। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 346/23 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु कोतवाली डोईवाला द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर दिनांक 14/11/23 को दूधली रोड़, डोईवाला से घटना में संलिप्त अभियुक्त राम उर्फ जीवन को चोरी किये गये रियल मी 5 जी 9T मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 02 अन्य मोबाईल फोन बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उन्हें 7-8 दिन पहले हॉट बाजार डोईवाला से चोरी करना बताया गया, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण
अभियुक्त राम उर्फ जीवन पुत्र कुवंरपाल उर्फ सन्डू निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 28 वर्ष।
बरामदगी विवरण
1-रियल मी 5 जी 9T मोबाईल (मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित)
2- एमआई मोबाईल फोन -01
3- रेडमी मोबाईल फोन – 01
मोके पर पुलिस टीम -उ0नि0 साहिल वशिष्ठ , हे0का0 सुधीर सैनी , का0 सतीश कुमार आदि।