कोतवाली पटेलनगर
दिनांक 10 -11/12/2023 को चौकी बाजार थाना पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की अलग-अलग कार्यवाही के दौरान चीता पुलिस टीम के द्वारा 04 संदिग्ध व्यक्तियों को क्रमशः विशाल मेघामार्ट के पीछे खाली मैदान व सोलिटियर हाईट के पीछे खाली प्लाट से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये पाया गया था, जिन्हें चैक करने पर उनके कब्जे से एक-एक अदद अवैध खुंखरियां बरामद हुई, जिन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1- मनभावन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कबाडी बाजार ब्राहमणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष।
2- आशीष सक्सैना पुत्र अशोक सक्सैना निवासी कालिका विहार बंजारावाला कारगी चौक, थाना पटेलनगर, देहरदून, उम्र- 24 वर्ष।
3- मुस्तकीम पुत्र स्व0 अली मोहम्मद निवासी 1281 ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र- 30 वर्ष।
4- सलमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ब्राहमणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष।
थाना रायवाला
रायवाला पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को 02 अदद अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार
थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 10/12/23 को रात्रि के समय रिजेन्टा होटल के मध्य फ्लाईओवर के नीचे संधिक्त अवस्था मे घूम रहे 02 व्यक्तियो को 01-01 अदद अवैध धारधार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 262/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
(1)- आलोक गोस्वामी पुत्र चाँद प्रकाश निवासी जोगिया मण्डी कांगडा मन्दिर, कोतवाली, हरिद्वार, उम्र-26 वर्ष
(2)- मोनू गोस्वामी पुत्र विजय गोस्वामी निवासी जोगिया मण्डी कांगडा मन्दिर कोतवाली, हरिद्वार, उम्र-35 वर्ष