खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है आपको बता दे कि उत्तराखंड लीग में खाद्य एवं नागरिक पूर्ति विभाग के प्रशांत बिष्ट ने आज फाइनल लीग मुकाबले में जीत की टॉफी उठाई।
वही आपको बता दे की TEAM FOOD WARRIORS, DPL 2.0 की CHAMPION बन चुकी है।
वही प्रशांत बिष्ट ने सभी का धन्यवाद किया,उन्होंने कहा की विभाग में विभागीय कार्यों का अनुपालन करने के अतरिक्त नवीनता के दृष्टिगत मेरे द्वारा खेलो प्रतिभाग करने व साथी विभागीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का छोटा प्रयास किया गया था, आज वो कुछ सीमा तक आप लोगों के सहयोग से सफल रहा । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कई विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इसमें हमारे विभाग की टीम का champion बनना विभाग के नाम में कुछ ही सही, वृद्धि करेगा ।
साथ ही इस अवसर पर विभूति जुयाल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी देहरादून द्वारा ने भी बधाई देते हुए विभाग के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय क्षण करार देते श्री प्रशांत बिष्ट और सभी खिलाड़ियों और एवं सहयोगियों को उनके सहयोग हेतु साधुवाद व शुभकामनाएं भी दी गई l