दिनांक 11/12/23 को रात्रि लगभग 9:30 बजे चौकी जोगीवाला को सूचना प्राप्त हुई की मोहकमपुर फ्लाई ओवर पर एक मोटरसाइकिल एवं महिंद्रा यूटिलिटी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमे मोटरसाइकिल सवार, जो पुलिस की वर्दी में है, गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस सूचना पर थाना नेहरु कोलोनी से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया एवं 108 कॉल करके बताया गया।
मौके पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे तत्काल 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भिजवाया गया। शरीरिक चोट प्राप्त व्यक्ति की पहचान कांस्टेबल पंकज जोशी, जगदीश प्रसाद जोशी के पुत्र, निवासी रेशममाजरी, जीवनवाला थाना डोइवाला, ज़िला देहरादून में हुई है। वह वर्तमान में तैनाती प्राप्त पुलिस लाइन, जनपद देहरादून में कार्यरत हैं। घायल कांस्टेबल पंकज जोशी की कोरोनेशन अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया गया। उक्त प्रकरण में थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत कर यूटिलिटी वाहन चालक आशीष नेगी, विनोद कुमार के पुत्र, निवासी बालावाला, रायपुर देहरादून थाना को गिरफ़्तार किया गया
दिवंगत पंकज जोशी 2002 बैच के आरक्षी थे, जो मूल रूप से ग्राम दयाल गांव, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। दिवंगत पंकज जोशी को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके रेशम माजरी स्थित घर में अंतिम सलामी दी गई।