बाल संरक्षण आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को नोटिस दिये जाने के बाद आज आप प्रभारी और आप प्रदेश अध्यक्ष महिला आयोग पहुंचे जहाँ पहले से ही आप के सैकड़ों कार्यकर्ता आयोग के बाहर जमा हो गए थे और उन्होंने गलत नोटिस भेजने पर आयोग और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था। इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि बीजेपी ने मां गंगा के मुद्दे पर चुनाव लड़ा लेकिन उन्होंने पिछले चार सालों से मां गंगा को उसका खोया सम्मान नहीं दिया बल्कि स्केप चैनल के तौर पर मां गंगा को अपमानित किया जब आम आदमी पार्टी ने मां गंगा के सम्मान के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया तो बीजेपी ने राजनैतिक द्वेष की भावना से बाल आयोग द्वारा इलीगल नोटिस भेज दिया जो उनके अंतर्गत नहीं आता था। आज उन्होंने आयोग और कानून का सम्मान करते हुए आयोग पहुंचे तो मौके पर अध्यक्षा मौजूद नहीं थी जिसकी वजह से उनको बिना सुनवाई के वापिस आना पड़ा। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आज लैंसडाउन चौक पर चाइनीज उत्पाद जलाकर विरोध किया गया। साथ ही लोगों से देसी उत्पादों की खरीदारी की अपील की। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक यह प्रण लेगा कि चीन में निर्मित सभी तरह के उत्पाद चाहे वह कपड़े हो, मोबाइल फोन हो, टीवी हो और दैनिक उपयोग की वस्तुएं हो, ऐसा कोई भी सामान उपयोग में नहीं लाया जाएगा। जिससे कि चीन आर्थिक तौर पर सशक्त हो। साथ ही दीपावली में चाइनीज वस्तुओं का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोकल फ़ॉर फोकल का नारा दिया गया है। ऐसे में चीन को आर्थिक मोर्चे पर चोट पहुंचाना भी आवश्यक है।चीनी सामान व चीनी सोच का बहिष्कार करना चाहिए। भाजयुमो नेता राजेश रावत ने कहा कि चीन को सबक सिखाने के लिए वहां के बनाए हुए सामान को खरीदना बंद किया जाना चाहिए। जिससे उसे आर्थिक तौर पर पंगु बनाया जा सके। चीन एक धोखेबाज देश है तथा भारत में अपना सामान बेचने के साथ ही वह भारत की भूमि पर भी कब्जा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि चीन के मंसूबे नरेंद्र मोदी शासनकाल में कभी पूरे नहीं होंगे।