कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के हल्दूचौड़ स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर सभी कांग्रेसी एकजुट हैं।उन्होंने कहा कांग्रेस सत्ता में आयी तो 100 यूनिट से लेकर 200 यूनिट बिजली फ्री देने का काम करेगी।कर्मकार बोर्ड में हुए करोड़ों के घोटाले पर भाजपा सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर जनता का पैसा खाने का आरोप लगाया।वहीं बागियों की कांग्रेस में वापसी पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले बागी जनता से माफी मांगे तभी कांग्रेस में उनकी वापसी हो पायेगी, बाकी की जिम्मेदारी उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर छोड़ी दी।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सीधा मुकाबला भाजपा से है, आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में आने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।