रामनगर नगरपालिका ने ऐसा कार्य किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है,आपको बता दें कि देश मे पर्यावरण के लिए अभिशाप बनी पॉलिथीन को, रामनगर नगर पालिका ने भरोसे डोर टू डोर इकठ्ठा कर उसको रिसायकिल प्लांट को बेचकर कमाए 1.31 लाख की आय।इस विसय में जानकारी देते हुए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका द्वारा पूरे नगर निकाय सीमान्तर्गत अपने पालिका वाहनों से डोर टू डोर जो घरों से निकलने वाला कूड़ा है वह एकत्रित किया जाता है और साथ ही जनता से भी अपील की जाती है कि वह हमें जैविक कूड़ा और अजैविक कूड़ा अलग-अलग दें, लेकिन कई बार लोग एक साथ कूड़ा मिक्स कर करके दे देते हैं, तो उसके बाद पालिका कर्मचारियों द्वारा और दो टू डोर पालिका की गाड़ियों में कूड़ा एकत्रित करने वाले कर्मियों द्वारा अजैविक जो हमारी सामग्री है उसको अलग अलग किया जा रहा है, इस क्रम में हमारे द्वारा नियमित रूप से प्लास्टिक को इकट्ठा करके उसको रीसायकल किया जा रहा है और आज तक पालिका द्वारा ₹ 131, 000/- की अतिरिक्त आय भी इस अजैविक पदार्थों से प्राप्त हुई है और कहीं ना कहीं इससे पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्यों को पानी के लिए कार्य किया हुआ है।