वन विकास निगम डिपो में ट्रेक्टर को मोडिफाई कर इन पंजे युक्त ट्रेक्टर वाहनों को लकड़ी भरने एवं उतारने के कार्यों में लगाये जा रहा है। जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिसके चलते अब परिवहन विभाग भी एकाएक सक्रिय हो गया है। इस मामले में परिवहन विभाग हल्द्वानी संभाग के (ARTO)एआरटीओ डी0के0 सिंह ने बताया कि संज्ञान में आया है कि वन विकास निगम के डिपो में ट्रेक्टर को मोडिफाई कर पंजे रूपी क्रेन सर्विस के रूप में इस्तेमाल कर उन्हें लकड़ी भरने एवं उतारने के काम में लगाया गया है। ऐसे वाहनों की पंजीकृत आर0 सी0 को यदि परिवहन विभाग में परिवर्तित नहीं कराया गया है, तो ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उन्हें सीज करने की कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उत्तराखंड उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने प्रदेश के 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में ईवीएम मशीनों में हुई गड़बड़ी के मामले में अपना निर्णय सुनाया है । कोर्ट ने पांच चुनाव याचिकाओं को वेरिफाइड नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने 14 अक्टूबर को इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए निर्णय सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट के फैसले से ईवीएम को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठा रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जबकि भाजपा को विपक्ष पर हमलावर होने का अवसर मिल गया है। हालांकि याचिकाकर्ताओं की अधिवक्ता की ओर से कहा गया है कि हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा भारत बंद के समर्थन में लालकुआं के मुख्य बाजार में जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में शामिल लोगों ने मोदी सरकार से कृषि कानून बिल को तुरंत वापस लिये जाने की मांग की। भारतीय किसान महासभा के नेता ललित मटियाली ने कहा कि भारत बंद के समर्थन में किसान महासभा ने आज जुलूस निकाला है, जिसमें व्यापारियों से इस बंद में सहयोग करते हुए बंद का पूर्ण समर्थन करने की अपील की जा रही है। अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा भारत बंद के समर्थन में लालकुआं के मुख्य बाजार में जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में शामिल लोगों ने मोदी सरकार से कृषि कानून बिल को तुरंत वापस लिये जाने की मांग की। भारतीय किसान महासभा के नेता ललित मटियाली ने कहा कि भारत बंद के समर्थन में किसान महासभा ने आज जुलूस निकाला है, जिसमें व्यापारियों से इस बंद में सहयोग करते हुए बंद का पूर्ण समर्थन करने की अपील की जा रही है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे आईपीएस अशोक कुमार ने सामाजिक संगठनों जुड़े लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा की प्रदेश में अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रदेश की पुलिस को हाइटेक बनाने पर जोर दिया जायेगा जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ़ हो, कुमाऊं में महिला थाना खोलने के मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा की महिला थाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हर थाने में महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती है, और महिला अपराधों से सख्ती से निपटा भी जा रहा है।