आज आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया के नेतृत्व मे आप कार्यकर्ताओं ने एकता विहार स्थित उपनलकर्मियों के धरना स्थल पर तीरथ सिंह रावत सरकार के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया । इस यज्ञ में मौजूद आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा की उपनल कर्मचारी पिछले 38 दिन से धरने पर बैठे हैं ,जो अपनी समान कार्य समान वेतन एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहें हैं।उमा सिसोदिया ने तीरथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उपनलकर्मियों के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक समिति बनाने की भी घोषणा की थी लेकिन,समिति बनने के बावजूद भी उपनलकर्मियों को इससे कोई लाभ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस समिति की पहली बैठक में उपनल से बनाए गए दोनों ही सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया गया जिससे समिति की मंशा पर सवाल खडे होते हैं।उन्होंने कहा कि सरकार उपनलकर्मियों के प्रति बिलकुल भी गंभीर नहीं है। सरकार उपनलकर्मियों का अप्रैल फूल बना रही है। आज उपनलकर्मी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और उन्हें इस सरकार से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि तीरथ सरकार ने जो काम नहीं, वेतन नहीं का निर्णय लिया है, वो भी अलोकतांत्रिक है, क्योंकि उपनल कर्मचारी अपनी जायज मांगो को लेकर धरने पर हैं और साथ ही गठित समिति का भी हिस्सा हैं।उन्होंने कहा कि आप पार्टी का यज्ञ करने का मकसद यही है कि मुख्यमंत्री की बुद्धि की शुद्धि हो सके और उन्हें सदबुद्धि आए। उमा सिसोदिया ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से उपनलकर्मियों के साथ इनके संघर्ष मे साथ खड़ी है।