टैगोर सदन’ एवं ‘रमन सदन’ क्रमशः सर्वश्रेष्ठ सदन और अनुशासित सदन रहे।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में दिनांक 15 दिसंबर 2023 को केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हीरक जयंती के अवसर पर वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम, प्रार्थना सभा में प्राचार्य माम चन्द के मार्गदर्शन में सभी ने केविसं शपथ ग्रहण की।
तदुपरांत अनुवेशा कक्षा नवीं की छात्रा द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। केविसं गीत “भारत का स्वर्णिम गौरव……” सभी ने सम्वेत स्वर में गाया। प्राचार्य माम चन्द जी ने विद्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि हमें केंद्रीय विद्यालय संगठन के सदस्य होने पर गर्व होना चाहिए।

खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस के सिंह, प्रमुख, शैक्षिक विभाग, भारतीय सैन्य अकादमी एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, शैक्षिक विभाग, भारतीय सैन्य अकादमी एवं नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई ।

मुख्य अतिथियों के आगमन पर एनसीसी कैडेट्स ने गणमान्य अतिथियों को सलामी दी। प्राचार्य महोदय ने उनका हरित स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने सदन के ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया ।

रंगारंग कार्यक्रमों में सर्वप्रथम कक्षा छठी के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम प्रस्तुत किया गया । कक्षा तीसरी की छात्राओं ने हरियाणवी लोकनृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। माध्यमिक विभाग ने एरोबिक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों में जोश एवं उत्साह का संचार किया। प्रतियोगिता क्रम में छात्र-छात्राओं की 100 मी दौड़ ,4×200 मीटर रिले दौड़, टू गेट रेडी फॉर स्कूल दौड संपन्न हुई। शिक्षिकाओं तथा छात्राओं एवं शिक्षकों तथा छात्रों के मध्य रस्साकशी प्रतियोगिता हुई जिसमें गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभाग किया।रस्साकशी के दोनों समूहों में छात्र एवं छात्राएं विजयी रहें।

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस के सिंह और विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा जी ने सभी प्रतिभागी विजेताओं और खेल महाकुंभ में विजयी रहीं फुटबॉल टीम अंडर -17 बालिका वर्ग के खिलाडियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस के सिंह ने विद्यालय को संबोधित करते हुए बताया कि वे भी केंद्रीय विद्यालय संगठन के विद्यार्थी रहे हैं । तत्पश्चात उन्होंने प्राचार्य माम चन्द जी, उप प्राचार्य रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार को वार्षिक खेल महोत्सव के सफल आयोजन की बधाई दी । खेल उत्सव के औपचारिक समापन की उद्घोषणा करते हुए शनिवार, 16 दिसंबर 2023 को विद्यालय में अवकाश घोषित किया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *