राजधानी देहरादून के आईटी पार्क क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पर साइबर ठग एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं। जिसे स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के द्वारा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पार्क देहरादून से चल रहा संगठित साइबर फ्रॉड नेटवर्क पर रेड की गई। ट्रेक नाउ ट्रेवल्स के नाम से खुले ऑफिस में चल रहा था साइबर ठगी का काम। साइबर फ़्रॉड होने की शिकायत पर की गई थीं रेड। ट्रेवेल्स के नाम पर फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चल रहा था। यहां से 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे बात करने पर एक ने बताया की उन्हें कुछ नही पता जो भी डिटेल्स कॉल के बाद मिलती थी उसको वो अपने सीनियर को दे देते थे। पकड़े गए लोगो में से कोई 1 महीने पहले आया है तो कोई 2 महीने पहले अच्छी तनख्वाह के लालच में करवाते थे साइबर ठगी का काम।उत्तराखंड लाइव न्यूज के लिए देहरादून से ज्योति मौर्य की रिपोर्ट।