दोस्तों, बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार एपिसोड काफी रोमांचक और भावनाओं से भरा रहा। जहां सभी कंटेस्टेंट्स को डर था पहले एविक्शन का, वहीं सलमान खान ने एक बड़ी राहत की खबर देकर सबको चौंका दिया। जी हाँ, इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ।
सलमान ने साफ कहा कि ये हफ्ता सबके लिए सीखने और समझने का है। इसलिए किसी को बाहर नहीं किया जाएगा। इस फैसले से ना सिर्फ घरवाले, बल्कि दर्शक भी खुश नजर आए।
लेकिन… इसी राहत के साथ आया एक बड़ा ट्विस्ट!
घर की कैप्टन कुनिका सदानंद ने अचानक कैप्टनसी से इस्तीफा देने का फैसला लिया। बिग बॉस ने भी उनका ये फैसला स्वीकार कर लिया। लेकिन इसके बाद घर का माहौल एकदम बदल गया।

इस हफ्ते, एक कंटेस्टेंट को तो इम्युनिटी मिल गई है, लेकिन वहीं 5 कंटेस्टेंट्स के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। कौन हैं वो 5 कंटेस्टेंट्स? इसका खुलासा जल्द ही होने वाला है।
अब बिग बॉस ने घरवालों पर एक नई जिम्मेदारी डाल दी है – एक कंटेस्टेंट को इम्युनिटी देने की। प्रोमो में साफ दिख रहा है कि सभी घरवाले बैठकर डिस्कस कर रहे हैं कि किसे सेफ किया जाए। कुछ के नामों पर सहमति है, तो कुछ को लेकर बहस हो रही है।
बिग बॉस का ये हफ्ता कई मायनों में खास है –
✅ नो एविक्शन
✅ कैप्टन का इस्तीफा
✅ घरवालों के हाथ में इम्युनिटी का फैसला
✅ और आने वाला नया कैप्टन!
क्या अब घर में नए रिश्ते बनेंगे या दरारें और गहरी होंगी?
क्या इम्युनिटी पाने वाला कंटेस्टेंट खुद को साबित कर पाएगा?
और सबसे बड़ा सवाल – अगले हफ्ते कौन होगा पहला एविक्टेड?
इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे आपको अगले एपिसोड्स में।
तो जुड़े रहिए हमारे साथ, क्योंकि हम लाते रहेंगे बिग बॉस 19 के हर छोटे-बड़े अपडेट्स, सबसे पहले और सबसे सटीक।
