उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है पहले दिन इंटर व हाई स्कूल दोनों में हिंदी का पेपर था व बच्चों के चेहरे की रौनक बता रही थी कि पेपर अच्छा रहा मसूरी में दो परीक्षा कंेद्र है जिसमें एक घनानंद राजकीय इंटर कालेज व एक महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज था जहां परीक्षा केंद्रो पर कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया


उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हो गया है मसूरी में दो केंद्र है जिसमें घनानंद राजकीय इंटर कालेज प्रमुख केंद्र है जहां घनानंद सहित छह विद्यालय मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज व आरएन भार्गव इंटर कालेज के छात्र हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा दे रहे हैं घनानंद राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है व कोरोना गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है साथ ही परीक्षार्थियों को सेनेटाइज कर परीक्षा कक्ष में भेजा गया व सोशल डिस्टेंश के साथ मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र में इंटर में 163 परीक्षार्थी है जिसमें 84 बालक व 79 बालिकाएं वहीं हाई स्कूल में 160 परीक्षार्थी हैं जिसमें 105 बालिका 55 बालक हैं। वहीं दूसरा परीक्षा केंद्र महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर है प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने बताया कि उनके विद्यालय में विद्या मंदिर के छात्रों के साथ ही प्राइवेट छात्र छात्राएं हैं जिसमें इंटर में 51 छात्र व 29 छात्राएं तथा हाई स्कूल में 71 परीक्षार्थी है जिसमें 41बालिका व 30 बालक हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को सेनेटाइज कर भेजा जा रहा है व उनके जाने के बाद कक्षा कक्षों को सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं मास्क अनिवार्य किया गया है तथा सीटे सोशल डिस्टेंश के अनुसार लगाई गई है वहीं पहले दिन हाई स्कूल व इंटर की हिंदी विषय की परीक्षाए थी व बच्चे पेपर देख कर खुश नजर आये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *