जसप्रीत बुमराह नहीं, इन 2 बल्लेबाजों में से किसी एक को कप्तान बनाना चाहते हैं मोहम्मद कैफ: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लगातार फ्लॉप होने के बाद उनके भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं. देश के पूर्व क्रिकेटर अब उन्हें कप्तान के रूप में बदलकर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपते हुए देखना चाहते हैं. यही वजह है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद कई लोग जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाने की बात कर रहे हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी अगुवाई में कुल दो मैच खेले थे. इस दौरान एक मैच में जीत मिली थी, जबकि दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
दिग्गजों की तरफ से लगातार बुमराह को कप्तान बनाने की सलाहों के बीच अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपना बयान दिया है. उनका मानना है कि बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने इसके पीछे तर्क भी दिया है कि कप्तान बनने के बाद उनका कार्यभार बहुत बढ़ जाएगा.
44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि कोई बल्लेबाज कप्तान बने, चाहे वह ऋषभ पंत हो या केएल राहुल. ऋषभ और राहुल ने आईपीएल में कप्तानी की है. इसलिए उनमें से एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.” जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट के अब तक तीन मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान ब्लू टीम को एक मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं, बात करें भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के बारे में, तो बुमराह ने ब्लू टीम के लिए अब तक कुल 45 मैच खेले हैं. इस बीच उन्होंने 86 पारियों में 19.4 की औसत से 205 सफलता हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 13 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है.