मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राज्य में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सभी सचिव अपने-अपने विभागों की रिक्तियों की सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं। जिसमें वर्तमान में कार्यरत एवं रिक्त पदों का पूर्ण विवरण सहित समस्त विभागों के कुल पदों का विवरण है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के लिये नियमित रोजगार मेलों का आयोजन किया जाये, जिसमें औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाये. ताकि राज्य के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय स्तर पर तेजी से कार्य सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों का भी दायित्व है, इसके लिए विभागों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना होगा. विभागीय उपयोगिता को देखते हुए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण प्रकृति के पदों को शीघ्र भरने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।