उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कड़ी सुरक्षा के बीच मसूरी शहीद स्थल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य में अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी वंही इस मौके पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने में कई लोगों ने शहादत दी जिसके बाद हमें उत्तराखंड मिला उन्होंने कहा 1 सितंबर 1994 को खटीमा और 2 सितंबर 1994 को मसूरी में हजारों लोग सड़कों पर उतरे हुए थे जिसके बाद उत्तर प्रदेश कि मुलायम सिंह सरकार ने बिना चेतावनी के निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसानी शुरू की जिसमें मसूरी में छ: राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही पुलिस के सीओ ने अपनी सहादते दी और कई घायल भी हुए और आज हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ उन्होंने कहा इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी कर दी गई है साथ ही उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी
उन्होंने कहा कि मसूरी में भी आंदोलनकारियों पर एक फिल्म का निर्माण किया जाएगा जिसमें राज्य आंदोलनकारियों के बारे में युवाओं को जानकारी दी जाएगी साथ ही लेजर शो के माध्यम से इसे प्रदर्शित किया जाएगा