उत्तराखंड सरकार की ओर से उन स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, जहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं. मुख्य सचिव एसएस संधू द्वारा स्कूलों को लेकर नया शासनादेश जारी किया गया है। जिसके तहत 31 जनवरी से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं शुरू की जाएंगी.
इसके अलावा प्रदेश में कक्षा 01 से 9 तक के सभी आंगनबाडी केंद्र व स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. वहीं, इन कक्षाओं के छात्रों के लिए अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।