रुड़की में आज एनसीसी कैडेटों के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रुड़की के आईआईटी स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजन किया गया। जिसमें कैंप में प्रतिभाग कर रहे 3 यूके सीटीआर एनसीसी रुड़की एवं 84 यूके बटालियन रुड़की के कैडेटों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को ड्रिल फायरिंग, मैप रीडिंग, हथियार हैंडलिंग, फील्ड व बैटल काफ्ट विषयों में प्रशिक्षण दिया गया।

कैंप के दौरान कैडेटों को गेस्ट लेक्चरर एवं फायर फाइटिंग विभाग द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। एवं मिलेट पर जागरूकता को लेकर मोटिवेशनल स्पीच भी दी गई। वहीं कैडिटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोलो सांग नृत्य आदि प्रस्तुतियां देकर शिविर में उपस्थित दर्शकों का मन मोहा गया। इस दौरान कैंप कमांडेंट द्वारा कैडिटों को उनकी प्रतिभा के लिए पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एनसीसी कैडेटों के द्वारा बताया गया कि आज कैंप का समापन समारोह है। और इस कैंप में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। वहीं वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 342 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल अनूप व्यास एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अजय नौटियाल के द्वारा प्रशिक्षित कैडेंटों के साथ अनुभव साझा किए गए और उनको सदा ही अनुशासन में रहना सिखाया गया।

इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल अनूप व्यास डिप्टी कैंप कमांडेड कर्नल अजय नौटियाल मुख्य अतिथि कुलशासक छात्र कल्याण प्रोफेसर बारजीव त्यागी एवं चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रोफेसर के पी सिंह रहे। एवं अन्य स्टाफ डिप्टी सूबेदार मेजर गोकुल माधव खैरे एंव आईआईटी रुड़की के लेफ्टिनेंट इंद्रदीप सिंह लेफ्टिनेंट मुकेश भारद्वाज कन्हैयालाल पॉलिटेक्निक के लेफ्टिनेंट सुकराज सिंह ऑफिसर तथा शिविर के संचालन के लिए विभिन्न इकाइयों के पीआई स्टाफ और 3 यूके सीटीआर और एनसीसी रुड़की के स्टाफ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को काफी सराहा और मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *