आज कैंट विधानसभा मैं कांग्रेस की एक बैठक राजेंद्र नगर मैं हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा की हम सभी कांग्रेस जनों को एकजुट होकर भाजपा को 2022 विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देना है और हर हाल में कैंट विधानसभा को जीतकर कांग्रेस की सरकार बनानी है श्री जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों और दोगली नीतियां ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है जनता के लिए इनके पास कोई ठोस कार्य कोई योजना नहीं थी बेरोजगार सड़कों पर धक्के खा रहे हैं मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है महिलाओं का अपमान हो रहा है और समाज के अन्य वर्ग भी इस सरकार से पीड़ित हैं महंगाई चरम पर है आए दिन खाद्य पदार्थों में और अन्य जरूरत के सामान में मूल्यवृद्धि लगातार होती रहती है जिसका सीधा सीधा असर गरीब जनता पर पड़ता है, 30 सालों में कैंट विधानसभा में कोई ऐसा एक भी उत्कृष्ट कार्य नहीं हुआ है जिसको भाजपा विधायक अपनी उपलब्धि बता सकें केवल और केवल कैंट विधानसभा में जनता की दुर्दशा और समस्याओं का अंबार लगा हुआ है परंतु इस भाजपा की गलत व दोगली नीतियों के विरुद्ध इस बार जनता ने मन बनाया है की वो कांग्रेस को वोट देगी और भाजपा के कुशासन से जनता मुक्त होगी श्री जोशी ने बैठक में आए हुए सभी पार्टी पदाधिकारियों ,ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्षों, नेताओं से आव्हान करते हुए का की पार्टी जिस भी व्यक्ति को टिकट देगी हम सबको पूरी एकजुटता के साथ उसे यहां से विजय श्री दिलानी है और 2022 में कांग्रेस का परचम लहराना है।

पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के परदेस संयोजक श्री मनीष कुमार ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 8 बार के विधायक श्री हरबंस कपूर की नाकामियों का एक उदाहरण प्रेम नगर अस्पताल है जिसकी दुर्दशा किसी से छिपी हुई नहीं है लगभग एक लाख की आबादी जो उस संबंधित क्षेत्र से लगती हुई है, और अन्य परेशानियों से अस्पताल जूझ रहा है लोगों को सही इलाज भी इस अस्पताल में नहीं मिल पाता है जिसकी सारी जिम्मेदारी इन भाजपा विधायक की है अगर यह कुछ काम कर रहे होते तो आज अस्पताल मल्टी स्पेशलिटी का बन चुका होता भाजपा ने केवल और केवल कैंट विधानसभा की जनता को छला और धोखा दिया है जिसका जनता 2022 में इनको सत्ता विहीन करके सबक सिखाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री दीप बोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव पुंज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र धवन ,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मिशन 2022 फतेह करना है और इसके लिए हमें बूथ स्तर को भी मजबूत करने की जरूरत है ताकि हम कांग्रेस पार्टी को विजय श्री दिलवा सकेंरोजगार नहीं मिल रहा है जबकि के केंद्र में बैठे मोदी जी ने कहां था कि वह हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ सभी नेताओं ने भाजपा की नीतियों का जनता के सामने पर्दा फास् करके कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया । बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद श्रीमती कोमल वोहरा पार्षद ,श्रीमती सुनीता गुप्ता, पार्षद श्रीमती सुमित्रा ध्यानी, पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल ने भी बैठक को संबोधित किया और कहां की सबसे ज्यादा मार आज महिलाओं के लिए रसोई गैस की हुई है जिसके दाम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 300 से ₹400 थे परंतु आज 1000 पर पहुंचने वाले हैं मोदी सरकार ने झूठे और लुभावने सपने दिखाकर जनता से वोट लिया और जनता के साथ विश्वासघात किया परंतु अब जनता भाजपा के चाल चरित्र को अच्छे तरीके से समझ व देख चुकी है बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के उत्तराखंड संयोजक मनीष कुमार ,कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी पियूष गॉड , श्रीमति गौरी जोशी, श्री अमन बत्रा, राकेश गंभीर ,विपिन चौधरी ,के सी त्रिपाठी ,विक्की नायक, मुकुल ,ट्विंकल अरोड़ा ,मोहम्मद जावेद ,राजेश शर्मा ,बॉबी कुमार, प्रतीक कुमार, सुनील कुमार ,फिरोज ,मोंटी , सोनू ओबेरॉय , अनुराग जकोतरा आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *