केंद्रीय कांग्रेस के आह्वान पर राज्य आन्दोलन कारी व पूर्व राज्य मंत्री प्रधान पूरन सिंह रावत के नेतृत्व में देहरादून देहराखास सत्यम पेट्रोल पंप के पास डीजल, पेट्रोल, और गैस की आसमान छूती कीमतों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस के मनजीत शिब्बल, रजनी रावत, योगेश खंडूजा, शकुंतला व प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रताप सिंह तडियाल, कैलाश ठाकुर, सुरेन्द्र मैठाणी, रमेश डोभाल, सुद्धाशू पुंडीर,मनदीप सिंह, पम्मी डंगवाल , गूल मुहम्मद , मनमोहन शर्मा , विक्की सनवाल , पंकज , आदित्य रावत, रितिक आदि लोगों पूरन सिंह रावत के नेतृव में प्रदर्शन कर महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की। पूरन सिंह रावत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा ओर कहा देश बर्बादी के कगार पर खडा है डीजल 80, पेट्रोल 100 पार होने वाला है दाल, रिफाइन , तेल , किचन गैस के दामों में दिनों दिन मुल्य वृद्धि के कारण गरीबों व मध्यमवर्गीय लोगों की कमर तोड़ दी है, रावत ने कहा अगर डीजल, पेट्रोल व महंगाई पर राज्य और मोदी सरकार ने अंकुश नही लगाया तो विशाल प्रदर्शन कर केन्द्र और राज्य की निकम्मी गुंगी बहरी सरकार को आराम से नहीं बैठने देंगे ।कोरोना महामारी के चलते आज सोशल डिस्टेंस व माक्र्स का पालन करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया गया । यदि तुरंत बढ़ती मंहगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो हजारों लाखों की संख्या में जनता सड़कों पर उतरेगी और वो दिन दूर नहीं जब भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए शेरजमा खान की रिपोर्ट।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *