देहराूदन शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झाझरा वन रेंज कार्यालय के आसपास सुनसान जंगल में तैयार किया गया पर्यटन केंद्र आनंद वन प्राकृतिक सौंद्रर्य की बानगी प्रतीत हो रहा है। बांस, साल और अन्य प्रजातियों के वृक्ष इस घने जंगल में पर्यटकों के लिए तैयार किए गए हैं। लगभग पांच हेक्टेयर में पार्क, झूले, बुग्याल, झरना, साहसिक खेल, पत्थरों से बने पहाड़ और उनसे निकलता हुआ पानी, ऊंचे वृक्षों पर ट्री हट,आदि बनाए गए हैं। इसके अलावा प्राकृतिक स्थिति के हिसाब से जगह-जगह रखे गए वन्य जीवों के स्टेच्यू एकदम असली जैसे प्रतीत होते हैं।

पर्यटक यहां पर आकर खाना साथ लाते हैं और आनंद वाटिका का लुत्फ़ उठाते हैं जिसके तारीफ में पर्यटकों ने बढ़ चढ़कर खूब तारीफ किया, आनंद वन में पर्यटकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। पार्क व बांस के जंगल में पर्यटकों के बैठने के लिए आकर्षक सिटिग व्यवस्था की गई है। हालांकि एडवेंचर को लेकर व्यवस्था बदहाल स्थिति में है, विभाग द्वारा फिलहाल बंद किया गया है, हालांकि विभागीय अधिकारीयों का कहना है कि जल्द ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा। ताकी पर्यटकों के लिए जल्द सुविधा मिल सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *