आज दिनांक 03 जनवरी 2024 को कोतवाली ऋषिकेश में सूचना प्राप्त हुई कि साई घाट के पास नदी किनारे पानी में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तो देखा की गंगा नदी किनारे पर एक व्यक्ति का शव तैर रहा है, जिसको गंगा नदी से बाहर निकाला गया|
शव की तलाशी लेने पर पहने कपड़ों से एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ, जिसके आधार पर मृतक व्यक्ति की पहचान चंद्रशेखर पांडे पुत्र जगदीश चंद्र पांडे निवासी लेन नंबर 5 वैभव विहार, नवादा, देहरादून के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति के परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी गयी। मृतक के शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।