विकासनगर (देहरादून) आज गुरुवार को देहरादून जिला पदाधिकारी सोनिका ने तहसील विकासनगर क्षेत्र के आवंटित खनन पट्टों का औचक निरीक्षण किया, पछवा दून क्षेत्र में अवैध खनन और सूर्यास्त के बाद अवैध खनन के संबंध में खनन क्षेत्रों का दौरा किया। खनन माफियाओं में हड़कंप जिला पदाधिकारी ने एसडीएम विनोद कुमार को अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिये जिला पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी के नाम पर अवैध खनन नहीं होना चाहिये और उसके बाद यमुना नदी से खनन सामग्री का उठाव नहीं होना चाहिये। इसके लिए मानिटरिंग की जाये, इस दौरान लांघा रोड हाइवे पर खनन से भरे वाहनों की चेकिंग भी जिला पदाधिकारी ने की, ढकरानी, ढलीपुर, कुल्हाल आदि स्थानों का जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम विकासनगर, पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी संदीप के साथ. नेगी, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, तहसीलदार चमन सिंह, खनन पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।