देहरादून

खबर राजधानी देहरादून से है आपको बता दे कि भारी बारिश के चलते पूरे शहर में सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही आज वार्ड 91 चंद्रबनी के अंतर्गत गराट पाटियोवाला क्षेत्र में हुई भारी बारिश से रास्ता पूरी तरह कीचड़ और गड्ढों से भर गया। बच्चों को स्कूल जाने में और क्षेत्रवासियों को अपने काम पर जाने व चलने-फिरने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा था कई गाड़ियाँ कीचड़ में धँस रही थीं और लोग फिसलकर गिर रहे थे।वही सूचना प्राप्त पार्षद पति व पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला मौके पर पहुंचे।
साथ ही सुखबीर बुटोला द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई। आपको बता दे कि उन्होंने मालवा डलवाकर रास्ते को दुरुस्त कराया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली।
साथ ही स्थानीय लोगों ने सुखबीर बुटोला जी का धन्यवाद किया।
