लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे है। जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरोध में आज पूरे देश में कांग्रेस ने यूपी सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध व्यक्त किया व सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।वही नेता प्रतिपक्ष, प्रीतम सिंह ने भी इस घटना की अपने शब्दों में कड़ी निंदा की,साथ ही कांग्रेस के डोईवाला से जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि जब सरकार किसानों के आंदोलन को नहीं दबा पाई, तो आज उनके नेताओ के पुत्र किस तरह गाड़ी से किसानों को कुचल रहे हैं। यह निंदनीय है और कांग्रेस इसकी घोर निंदा करती है।