खबर राजधानी देहरादून से है आपको बता दे कि निकाय चुनाव को लेकर नामांकन बड़ी जोरों शोरों से किए गए है,यह सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी पार्टी की ओर से वार्ड 25 इंद्रेश नगर से निवर्तमान पार्षद मनोज जाटव को की दिया गया।
वही उत्तराखंड लाइव न्यूज की टीम ने मनोज जाटव से बात की तो उन्होंने पार्टी का धन्यवाद किया साथ ही जनता का भी धन्यवाद किया,उन्होंने कहा कि जनता के प्यार की वजह से ही मुझे पार्टी ने टिकट दिया है, उन्होंने कहा कि जनता ने जैसे भरी मतों से मुझे प्यार दिया उससे भी ज्यादा प्यार देकर मेरी क्षेत्र जनता मुझे विजय बनाएगी।