1- थाना बसंत विहार

अभियुक्त लगातार आपराधिक गतिविधियों में है सक्रिय, पूर्व में गुण्डा एक्ट में हो चुका है जिला बदर

अभियुक्त के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग है पंजीकृत

      आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। दिए गए निर्देशों के क्रम में बसंत विहार पुलिस द्वारा मलिक चौक के पास से एक सक्रिय अपराधी महेश साहनी को अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया, अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त

महेश साहनी पुत्र सीताराम साहनी निवासी कबाड़ी बाजार महबूब कॉलोनी ब्राह्मण वाला, हाल- गोविंदगढ़ थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 38 वर्ष

बरामदगी
01 अवैध खुखरी

अपराधिक इतिहास

(1) मुकदमा अपराध संख्या 21/ 14 धारा 457/ 380/ 411 आईपीसी

(2) मुकदमा अपराध संख्या 5/15 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

(3) मुकदमा अपराध संख्या 178 /15 धारा 380/ 411 भादवि

(4) मुकदमा अपराध संख्या 29/ 16 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

(5) मुकदमा अपराध संख्या 10 /17 धारा 110 जी सीआरपीसी

(6) मुकदमा अपराध संख्या 258 /22 धारा 254 आर्म्स एक्ट

(7) चलानी रिपोर्ट संख्या 2/23 धारा 3 (1) गुंडा अधिनियम

(8) मुकदमा अपराध संख्या 58/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

पुलिस टीम
(1) का. अनुज कुमार
(2) का. गौरव
(3) का. शार्दुल विक्रम

2- कोतवाली विकासनगर

अवैध खुखरी के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

   विकासनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को डाकपत्थर क्षेत्र से एक अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त
नासिर पुत्र साबिर निवासी डांडा डाकपत्थर थाना विकासनगर जनपद देहरादून

बरामदगी
01 अवैध खुखरी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *