खबर उत्तराखंड के देहरादून से है,आज बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून में कोविड-19 “टीकाकरण शिविर” का आयोजन किया गया,जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों तथा स्थानीय शाखाओं के स्टाफ सदस्यों के परिवारजनों, रिश्तेदारों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया, इस शिविर का संचालन अपोलो क्लीनिक, देहरादून के डॉक्टर व स्टाफ सदस्यों द्वारा किया गया।कोविड-19 “टीकाकरण शिविर” का आयोजन क्षेत्रीय प्रमुख अनूप शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं अक्षय रस्तौगी, उप क्षेत्रीय प्रबन्धक की अध्यक्षता में किया गया, इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव तथा बैंकिंग क्षेत्र में इसके प्रभावों से अवगत करवाया साथ ही कहा कि इन विषम परिस्थितियों में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने जिस तत्परता, कर्तव्यनिष्ठां एवं सुगमता / सावधानी के साथ अपना योगदान दिया है वह सराहनीय है,इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख अक्षय रस्तौगी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जहां सभी अपनों को सुरक्षित कर रहे थे वहाँ बैंक के समस्त स्टाफ सदस्यों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक “अग्रिम योद्धा” के रूप में सामाजिक दायित्व का अन्य कोविड योद्धाओं की तरह पूर्ण रूप से निर्वाह किया,बैंक एक सामाजिक संस्था है जहां ग्राहक सेवा सर्वोपरि है इसी का ध्यान रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एक अनूठी पहल के तहत कोविड-19 “टीकाकरण शिविर” के आयोजन किया, इस शिविर के माध्यम से कुल 300 लोग लाभान्वित हुए।उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से अंजली पासवान की रिपोर्ट।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *