मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास लगातार पत्थर गिरने से जान माल का भय बना हुआ है पिछले दिनों से हो रही बारिश के बाद एक बार फिर गलोगी धार से मलवा और पत्थर गिरने का सिलसिला बना हुआ है जिससे कि कभी भी जान माल का खतरा हो सकता है.
हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मलवा साफ किया जा रहा है बावजूद इसके भी लगातार बड़े-बड़े बोल्डर और मलवा पहाड़ी से गिर रहा है बताते चलें कि गलोगी धार में सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ को काटा गया था जिसके बाद अभी तक इसका ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है और यह मसूरी देहरादून को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है और यहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी यह एकमात्र मार्ग है लेकिन विभाग द्वारा अभी तक इसका ट्रीटमेंट नहीं किया गया है और अभी भी पहाड़ी पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने की स्थिति में है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.