संयुक्त अरब अमीरात में एक कपल ने शादी के महज एक दिन के अंदर तलाक लेकर तहलका मचा दिया है। दरअसल, इस मुस्लिम देश में यह सबसे कम समय में शादी तोड़ने का रिकॉर्ड है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यूएई के न्याय मंत्रालय ने पिछले साल यूएई में तलाक के आंकड़े जारी किए हैं। इनसे पता चला है कि साल 2021 में यूएई में तलाक के 648 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें सबसे छोटी शादियां एक दिन की थी।
यूएई में तलाक के आंकड़ों से एक और नई बात सामने आई है। बताया गया है कि 2021 में जितने तलाक के मामले आए, उनमें से सबसे लंबी शादी 47 साल तक चली। हालांकि, जो जोड़ा अलग हुआ, वह यूएई का मूल निवासी नहीं था। जानकारी के मुताबिक तलाक के 311 मामले इसी देश के लोगों के थे. हालांकि 194 मामले विदेशियों के थे। 15 तलाक के मामले संयुक्त अरब अमीरात की एक महिला नागरिक और एक विदेशी नागरिक के बीच थे।