बकरालवाला पुल के चार माह से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़े होने से क्षेत्रीय जनता को हो रही भारी परेशानियों को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपनगर आयुक्त नगर निगम का किया घेराव और एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम और समस्या दूर ना होने पर करेंगे आंदोलन । इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि काफी लंबे समय से बकरालवाला पुल पूर्ण रूप से टूटा पड़ा है और नैशविला पुल क्षतिग्रस्त अवस्था में है । जिसके कारण क्षेत्रिया जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कई बार क्षेत्रिया जनता द्वारा उक्त समस्या को लेकर शिकायत की गई है परन्तु सरकार जन समस्या का निदान करने के लिए तैयार नहीं है जो कि भाजपा सरकार की कार्य शैली को दर्शाता है तथा बकरालवाला पुल व नैशविला पुल को जनहित में शीघ्र ठीक किया जाए । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर व मलिन बस्तियों मे लगातार सफाई व्यवस्था को तेज किया जाए और शहर की प्रमुख नदियों रिस्पना, बिन्दाल व सभी वार्डों के नाला-नालियों की सफाई करवाई जाए तथा 100 वार्डों में विकास कार्यों के टेन्डर निकाले जाए और सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए तथा ढोर-टू-ढोर कूड़ा उठान कार्य को नियमित किया जाए और शहर भर में आवश्यकता अनुसार भूमिगत डस्टबिन की संख्या बढ़ाई जाए । और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर की अधिकतम स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी हुई है जिस कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें शीघ्र ठीक करवाया जाए तथा जहाँ पर नई लाईटे लगवाने की जरूरत है वहां शीघ्र लाईटें लगवाई जाए। सड़कों के नए टेन्डर निकाल कर जल्द नई सड़के बनवाई जाए। और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जनहित में जल्द उक्त समस्याओं का निदान किया जाए अन्यथा हमें जनता के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा । तथा प्रदर्शन के पश्चात भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर कैम्प कार्यालय मे श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोमप्रकाश वाल्मीकि, नेता प्रतिपक्ष डॉ. बिजेंद्र पाल, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र खन्ना, देवेंद्र सिंह, पार्षद दीप बोहरा, हरि किशन भट्ट, रमेश कुमार मंगू, निखिल कुमार, सुरेंद्र बोहरा, संदीप चमोली, इमराना परवीन, जहांगीर खान, अमी चंद सोनकर, नीरज नेगी,विकास नेगी, दीपक थापा, आयुष सेमवाल, संगीता गुप्ता, अनुराग गुप्ता, योगेश भटनागर, मलकीत सिंह, तुषार भटनागर, संयम मल, सूरज रावत, संदीप चमोली, आयुष, फरेज, सतीश सोनकर, दीपक सोनकर, नीरज सोनकर, दीप पंवार, विक्की कुमार, विक्की वाल्मीकि, विनीत कुमार आदि मौजूद थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *