रिपोर्ट– वीरेंद्र रावत के साथ सुरेन्द्र धनेत्रा।
कोरानाकाल के दृष्टिगत बंद रखी गई चारधाम यात्रा को आगामी एक जुलाई से शुरू करने के फैसले पर कल देर शाम हुई मंत्री मंडल की बैठक ने अपनी मुहर लगा दी है। इसके अनुसार पहले चरण में सिर्फ उसी जनपदों के लोग को दर्शन दिए जायेंगे,जिन जिलों में धाम स्थापित हैं।इसको संचालित करने के बाद शासन ने बकायदा तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों को तैनात किया है।जो संबंधित जिला प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड के साथ समन्वय बनाकर यात्रा को संचालित करने में सहयोग करेंगे।
चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों को वैक्सीन भी लगाई जायेगी। कैबिनेट की अनुमति के अनुसार चमोली जिले के लोगों को सीमित संख्या में बद्रीनाथ, रूद्रप्रयाग जिले के लोगों को केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले के लोगों को गंगोत्री वह यमुनोत्री दर्शन तो कराये जायेंगे लेकिन उन्हें आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट भी दिखानी होगी।